@. मांग… ★. बिना सत्यापन के फेरी लगाकर सामान बेचने वालों पर हो कार्रवाई – अखिलेश सेमवाल ★. भीमताल के आसपास के क्षेत्रों में कई बार हो चुकी है चोरी की घटनाएं रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

129

@. मांग…

★. बिना सत्यापन के फेरी लगाकर सामान बेचने वालों पर हो कार्रवाई – अखिलेश सेमवाल

★. भीमताल के आसपास के क्षेत्रों में कई बार हो चुकी है चोरी की घटनाएं

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल : भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में बिना सत्यापन के फेरी लगाने वालों पर कार्यवाही की मांग जोर पकड़ने लगी है। व्यापारी नेता अखिलेश सेमवाल ने कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि ये लोग कहां से आए हैं इसकी जानकारी तो होती नहीं है और न ही इनके पास कोई कागजात होते हैं। इसके बावजूद ये लोग बिना किसी भय के घर-घर जाकर अपने निम्न स्तर के उत्पाद बेच रहे हैं। जिससे बाजार सूने पड़े हैं। दुकानदार सभी प्रकार के कर देते हैं। गुणवत्ता का सामान बेचते हैं, फिर भी निराश हैं। बताते हैं कि कई बार चोरी की घटना होने की घटना भी हो चुकी है। उन्होंने प्रशासन से इस प्रकार से घर घर जाकर निम्न उत्पाद बेचने वाले फेरी वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।