@. भीमताल… ★. भीमताल नगर पालिका परिषद से सभासद निर्दलीय प्रत्याशी के लिए पूजा जोशी ने किया नामांकन ★. भीमताल विधानसभा में सैकड़ो जरूरतमंद को कंप्यूटर सिलाई मशीन एवं सोलर लाइट एंड वितरण निशुल्क के प्रशिक्षण दिया । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

149

@. भीमताल…

★. भीमताल नगर पालिका परिषद से सभासद निर्दलीय प्रत्याशी के लिए पूजा जोशी ने किया नामांकन

★. भीमताल विधानसभा में सैकड़ो जरूरतमंद को कंप्यूटर सिलाई मशीन एवं सोलर लाइट एंड वितरण निशुल्क के प्रशिक्षण दिया ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
भीमताल नगर पालिका से वार्ड संख्या 4 नौकुचियाताल से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी पूजा जोशी (सचिव एवं सलाहकार ध्येय संस्था उत्तराखंड) ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोंक दी है। उन्होंने सोमवार को भीमताल में पर्चा दाखिल किया। कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव में उतरी हैं। इस दौरान पूजा जोशी ने स्थानीय मतदाताओं से समर्थन की अपील भी की। पति एडवोकेट राहुल जोशी पूर्व प्रधान एवं जिला मीडिया प्रभारी भाजपा भीमताल नैनीताल भी पूजा जोशी के पर्चा दाखिल करने के दौरान साथ रहे। वहीं नौकुचियाताल से आए कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।नामांकन करने के बाद निर्दलीय सभासद प्रत्याशी पद पूजा जोशी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। कहा कि नौकुचियाताल भीमताल के मतदाताओं पर उन्हें पूरा भरोसा है। स्थानीय मतदाता ईमानदार, निष्ठावान और निर्भीक जनप्रतिनिधि चाहते हैं। स्थानीय मतदाताओं के आशीर्वाद को लेकर यह पर्चा दाखिल किया है। बोलीं, वह क्षेत्र के हर परिवार के हक लड़ाई को लड़ेंगी। कहा कि उनका यह नामांकन बदलाव की नींव भी साबित होगा। आपको बता दें कि पूजा जोशी ध्येय संस्था की सचिव एवं सलाहकार हैं उन्होंने सैकड़ो जरूरतमंदों को कंप्यूटर, सिलाई मशीन ,एवं सोलर लाइट का वितरण एवं निशुल्क प्रशिक्षण भी भीमताल विधानसभा के कई स्थानों में दिया है ।