@. लापरवाही… ★. भीमताल नहर कवरिंग का काम स्थानीय लोगों के लिए बना परेशानी का कारण … ★. भीमताल बाईपास में जगत सिंह तुलेडा़ का मकान खतरे की जद में, विभाग नहीं ले रहा है सुद… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

65

@. लापरवाही…

★. भीमताल नहर कवरिंग का काम स्थानीय लोगों के लिए बना परेशानी का कारण …

★. भीमताल बाईपास में जगत सिंह तुलेडा़ का मकान खतरे की जद में, विभाग नहीं ले रहा है सुद…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
भीमताल बाई पास के पास हो रहा नहर कवरिंग का काम स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। नहर में ज्यादा पानी आने से और बुनियाद खोखली होने से एक मकान खतरे जद में आ गया है। वहीं शुक्रवार को नहर में एकाएक पानी आने से आधा दर्जन से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बढ़ी घटना नहीं घटित हुई। विभागों की गलतियों से आम लोगों को हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग पिछले कई माह से नहर कवरिंग का काम कर रहा है। नहर में पानी आने से रोकने के लिए भीमताल रोड एवं नहर कवरिंग में विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने नहर कवरिंग के कार्य को जल्दी से जल्दी करने की मांग की है । वहीं भीमताल बाईपास में रहने वाले एक परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है —
———————————-
सम्मानित भीमताल की जनता…..
मैं पुत्री जगत सिंह तुलेडा आप सभी से निवेदन और आपकी राय जानना चाहती हूं बायपास रोड पर जो नहर कवरिंग का काम आधा छोड़ा है जिससे हमारे मकान को खतरा और नहर में अत्यधिक पानी है जिससे किसी के गिरने का खतरा बना हुआ है इसकी वजह से हमारे मकान या किसी भी प्रकार की जनहानि होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा अगर कंस्ट्रक्शन का काम अधूरा छोड़ना था तो स्टार्ट ही क्यो किया हमारे मकान को धसने का खतरा बना हुआ है जिसमें मेरी माता-पिता अकेले रहते हैं अगर मकान को कुछ भी हानि होती है तो तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा आप सभी से निवेदन है इसमें अपनी राय दें।