@. प्रचार प्रसार… ★. नौकुचियाताल वार्ड चार से पुष्पा जोशी ने प्रचार में झोंकी ताकत, जनता से की समर्थन की अपील ★. भीमताल वार्ड 4 के सभासद प्रत्याशी पुष्पा जोशी को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

45

@. प्रचार प्रसार…

★. नौकुचियाताल वार्ड चार से पुष्पा जोशी ने प्रचार में झोंकी ताकत, जनता से की समर्थन की अपील

★. भीमताल वार्ड 4 के सभासद प्रत्याशी पुष्पा जोशी को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
नौकुचियाताल वार्ड चार से चार संकल्पों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी पुष्पा जोशी का प्रचार अभियान इन दिनों जोरों पर चल रहा है । बताते चलें की पिछले चुनाव में सामान्य सीट पर चुनाव में कुछ ही वोटों से जीत हासिल नहीं कर पायी। मगर जनता इस बार महिला सीट से सबसे ज़्यादा भरोसेमंद उम्मीदवार के तौर पर देख रही है पुष्पा जोशी को। समाज में हमेशा सक्रिय और विभिन्न सेवा कार्यक्रमों से जुड़ी पुष्पा जोशी अपनी जीत के लिए आश्वस्त है । वहीं प्रत्याशी के पति, पूर्व प्रधान राहुल जोशी ने अपने प्रधान रहते बड़ी योजनाओं को धरातल में उतारा है । इसलिए भी जनता की पहली पसंद मानी जा रही है पुष्पा ।आज प्रचार में कमल बृजवासी, मनोज गोस्वामी, सतीश जोशी, उषा जोशी, चेतना जोशी, दीपक भट्ट, भावेश बृजवासी, नितिन दुमका, तरुण कुमार, रोहित बृजवासी, मोहित बृजवासी, बृजेश पड़लिया, बिशन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।