@. हलचल… ★. भीमताल में 69.62 प्रतिशत हुआ मतदान, कौन बनेगा भीमताल का सरताज? ★. नगर के 9 वार्डों में बनाए गए थे 9 बूथ, 10 मतदान कक्ष रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

63

@. हलचल…

★. भीमताल में 69.62 प्रतिशत हुआ मतदान, कौन बनेगा भीमताल का सरताज?

★. नगर के 9 वार्डों में बनाए गए थे 9 बूथ, 10 मतदान कक्ष

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
नगर निकाय चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ रही। दोपहर 12 बजे तक मतदान की प्रक्रिया के दौरान भीड़ और बढ़ गई। जिससे बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, कई बूथों पर मतदान की धीमी प्रक्रिया के कारण मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ी। शाम 5 बजे तक 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने बताया कि ठंड के कारण मतदान कार्य की गति पर प्रभाव पड़ा। कई बूथों पर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण भी मतदान में देरी हुई। इसके अलावा, कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे। इनमें से अधिकांश मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। सूची से नाम गायब होने पर मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की।इधर, इस बार नगर निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प और रोचक देखने को मिला। जहां पिछले चुनावों में शहर एक पार्टी विशेष के पक्ष में रंगा नजर आया था, वहीं इस बार मतदाताओं ने चुप्पी साधी और अपनी राय मतदान पेटी में बंद कर दी। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह चुप्पी किसी एक पार्टी के पक्ष में भारी मत और दूसरी पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। भीमताल के 9 वार्डों में 9 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 10 मतदान र कक्ष थे। मतदान केंद्रों पर पूरे दिन मतदाताओं की खासी भीड़ रही, जो यह साबित करता है कि शहर च के लोग इस चुनाव में पूरी तरह से जागरूक थे।