@. एक्शन… ★. हल्द्वानी : जांच में लापरवाही पर नैनीताल SSP का सख्त एक्शन ★. भीमताल थाने के सब इंस्पेक्टर सस्पेंड.. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

110

@. एक्शन…

★. हल्द्वानी : जांच में लापरवाही पर नैनीताल SSP का सख्त एक्शन

★. भीमताल थाने के सब इंस्पेक्टर सस्पेंड..

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी भीमताल। जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने भीमताल पुलिस थाने में तैनात एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। उन्होंने नैनीताल जिले में पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि विवेचना के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए पूरा कार्य करें।दी गई जानकारी के अनुसार भीमताल पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा को एक मामले की जांच सौंपी गई थी, जिसमें वे लगातार लापरवाही बरत रहे थे। आज एसएसपी ने इस बात को संज्ञान लेते हुए रविंद्र राणा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। मीणा लगातार सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश देते आ रहे हैं। एसएसपी ने इस कार्रवाई को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अभियोगों की विवेचना में एवं अपने कर्तव्य के प्रति भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।