@ दहशत… ★. भालू की चहलकदमी से दहशत में आए लोग ★ .भालू की गांव में एंट्री वन विभाग को दी सूचना वन विभाग ने लगाएजगह-जगह चेतावनी के बैनर रिपोर्टर चन्दन सिंह बिष्ट स्टार खबर

191

@ दहशत…

★. भालू की चहलकदमी से दहशत में आए लोग

★ .भालू की गांव में एंट्री वन विभाग को दी सूचना वन विभाग ने लगाएजगह-जगह चेतावनी के बैनर

रिपोर्टर चन्दन सिंह बिष्ट स्टार खबर

मसूरी कोलूखेत झाड़ीपानी रोड पर विशाल भालू देखा गया है जिस कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वहीं क्षेत्र में भालू होने की सूचना मिलते मसूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बैनर लगाए गए ।जिससे कि लोग सतर्क रहें। मसूरी वन विभाग के रेंजर एसपी गैरोला ने बताया कि मसूरी झड़ी पानी शॉर्टकट रोड पर एक बड़ा भालू देखा गया है परंतु उसके द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि घना जंगल होने के कारण अक्सर भालू झड़ीपानी रोड पर देखे जाते हैं उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के आग्रह किया है उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भालू प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सभी जगह पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं जिससे कि लोग सतर्क रहें ।उन्होंने कहा कि अभी तक भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।