@धारी के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी ने संभाला धारी तहसील का कार्यभार …. ★रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” धारी मुक्तेश्वर….

520

@धारी के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी ने संभाला धारी तहसील का कार्यभार ….

★रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” धारी मुक्तेश्वर….

तहसील धारी
धारी के नवनियुक्त एसडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है उन्होंने कहा कि समस्याओं का त्वरित निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा । उप जिलाधिकारी कृष्ण गोस्वामी ने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । और अवैध खनन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।