@. बर्फबारी… ★ इंतजार खत्म…नैनीताल मनाघेर धानाचुली मुक्तेश्वर में सीजन की पहली बर्फबारी ★. ओखलकांडा ,रामगढ़ धारी में खिले किसानों के चेहरे रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

228

@. बर्फबारी…

★ इंतजार खत्म…नैनीताल मनाघेर धानाचुली मुक्तेश्वर में सीजन की पहली बर्फबारी

★. ओखलकांडा ,रामगढ़ धारी में खिले किसानों के चेहरे

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

मुक्तेश्वर नैनीताल:
नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली मनाघेर में सोमवार सुबह साल की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में साल की पहली बर्फबारी सोमवार की सुबह पांच बजे से शुरू होकर आधे घंटे तक हुई। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।वहीं, नौ बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ गल गई। हालांकि किसानों ने जल्द बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है। धानाचूली के गोपाल सिंह, धमेंद्र बिष्ट, कृपाल सिंह बृजवासी ने बताया कि सोमवार की सुबह धानाचूली, चोरलेख, मनाघेर क्षेत्र में आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि खेतों में लगी फसलों और फलों के लिए बर्फबारी और बारिश का होना जरूरी है।