@. हत्या… ★. पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ★. 15 टुकड़ों में काटी लाश, ड्रम में रखकर सीमेंट से चिन दिया रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

203

उत्तप्रदेश। मेरठ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े करके सीमेंट में सील कर दिया, हालांकि पुलिस से बच नहीं पाए और दोनों अरेस्ट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों शिमला घूमने चले गए थे. बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे. साहिल को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि वह कहीं तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था. मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था. उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी हैं, जिससे पता चलता है कि वह नशे का आदी थी. दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है. इसी के साथ दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी दिख रही है. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं. इस कमरे में तीन लड़के किराये पर रहते थे. पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है.इस मामले को लेकर एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. साहिल इस तरह की बातों में विश्वास करता था. इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके. वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके. जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर मर्डर किया।

★. सौरभ को बेहोश किया, फिर मर्डर करके शव के टुकड़े किए

बताया जा रहा है कि सौरभ राजपूत पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था.फिर एक कंपनी में काम करने लगा, फिलहाल उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी और वह किराये के मकान में रह रहा था. परिवार ने बेदखल कर दिया था सौरभ को.वहीं सौरभ की पत्नी के साहिल नाम के शख्स से अवैध संबंध थे। 4 मार्च को मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर बड़ी साजिश रची. मुस्कान ने पहले सौरभ को खाने में नींद की दवा मिलाकर बेहोश किया. प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू से हत्या की और शव के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव के टुकड़े ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया.यही नहीं सौरभ की हत्या के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है. खुद भी सौरभ का फोन लेकर हिमाचल के कौसानी चले गए।

★. मुस्कान और साहिल की हिमाचल वाली प्लानिंग ऐसे हुई फेल

प्लानिंग के तहत ही दोनों ने सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के कौसानी के वीडियो डाले. पत्नी मुस्कान से जब सौरभ के परिवार ने उसके बारे में पूछा तो वह पूरे परिवार को भी गुमराह करती रही, लेकिन सौरभ फोन पर बात नहीं कर रहा था तो परिवार को शक हुआ. सौरभ के परिवार ने ब्रह्मपुरी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ड्रम में सील किए शव की जानकारी दी।

★. मुस्कान के माता-पिता ने की बेटी को फांसी देने की मांग

मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया।

★. सौरभ मेरी बेटी से प्यार करता था, मुस्कान को साहिल ने नशे का आदी बनाया

उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती ती. साहिल ने बेटी से कहा कि सौरभ आ गया है, अब हम नशा नहीं कर पाएंगे इसलिए सौरभ की हत्या की. सौरभ अच्छा लड़का था, बस वो मेरी बेटी से प्यार करता था और उसने मेरी बेटी से लव मैरिज की थी. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है।