@. सफलता… ★. लधियाघाटी के राजेश और धनश्याम बने पीसीएस ★. गाँव व क्षेत्र का नाम किया रोशन लोगों ने दिए बधाई । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर

410

@. सफलता…

★. लधियाघाटी के राजेश और धनश्याम बने पीसीएस

★. गाँव व क्षेत्र का नाम किया रोशन लोगों ने दिए बधाई ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

रमक ,चम्पावत
मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती ये कहावत को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है अपनी मेहनत और लगन से लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम रमक, पाटी मूल निवासी राजेश कुमार अटवाल पुत्र श्री दयानंद अटवाल एवं श्रीमती देवकी देवी तथा ग्राम पोखरी, पाटी मूल निवासी घनश्याम जोशी पुत्र श्री पानदेव जोशी एवं श्रीमती नीला देवी ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (पीसीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजेश कुमार अटवाल का चयन उप शिक्षा अधिकारी पद पर तथा घनश्याम जोशी का चयन राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ है। वर्तमान में राजेश कुमार अटवाल उत्तर प्रदेश शासन में नायब तहसीलदार के पद पर सेवारत हैं तथा घनश्याम जोशी वर्तमान में रेलवे विभाग में लोको पायलट पद पर कार्यरत हैं। घनश्याम जोशी के पिताजी श्री पानदेव जोशी जी गोशन स्कूल नानकमत्ता में सेवारत हैं एवं माता श्रीमती नीला देवी गृहणी हैं। राजेश कुमार अटवाल के पिताजी श्री दयानंद अटवाल सहकारी चीनी मिल सितारगंज से सेवानिवृत हैं एवं माता श्रीमती देवकी देवी गृहणी हैं दोनों की इस उपलब्धि पर लधियाघाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है एवं दोनों की सफलता समस्त क्षेत्र एवं तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर डा० सुरेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान रमक सुनीता, ग्राम प्रधान पोखरी खीमानंद जोशी, ग्राम प्रधान भिंगराड़ा गीता देवी, जिला पंचायत सदस्य रेखा गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल लेख- नीलाम्बर अटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीठा साहिब- शैलेन्द्र बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालातड़ी – विमला देवी, नरेन्द्र लडवाल, सतीश पाण्डेय, नीलम गड़कोटी, उमेश चन्द्र जोशी, अखिलेश अटवाल, जीवन अटवाल, रमेश भट्ट, नीरज जोशी, मंगल जोशी, तुलसी भट्ट, मोहन चन्द्र भट्ट, महेश चन्द्र भट्ट, माया देवी, हरीश चन्द्र भट्ट, मनोरथ भट्ट, मनोज भट्ट, परमानंद भट्ट, बसन्त अटवाल, विनोद अटवाल, विनोद बोरा, दीपक गिरी गोस्वामी, पूर्व प्रधान मुकेश जोशी, विकास जोशी आदि ने बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी।