@. विरोध…
★. रामनगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायकों का वेतन बढ़ाने के विरोध में सरकार का पुतला जलाया
★. सरकार ना तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है और ना ही रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को पेंशन -, लोहनी
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
रामनगर।रामनगर में लखनपुर चुंगी पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश का युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है तो वहीं सरकारी विभाग से सेवानिवृत होने के बाद कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल पा रही है तो वही अग्नि वीरों को भी उन्होंने पेंशन देने की मांग की तो वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों के वेतन बढ़ाने का जो निर्णय लिया है वह पूरी तरह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि सरकार ना तो युवाओं को रोजगार दे पा रही है और ना ही रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को पेंशन दे पा रही है उन्होंने सरकार से विधायकों का वेतन बढ़ाए जाने का जो निर्णय लिया है उसे वापस लेने की मांग की है और प्रदेश में महिला कानून को मजबूत बनाने की मांग करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन कुमार आर्य,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार,छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़ाकोटी,छात्रसंघ सचिव चेतन पंत,दीपक राणा, सोनू तिवारी ,पंकज कुमार, चेतन,गुलफाम अंसारी, गाजी करीम, समीर हाशमी, प्रदीप कुमार, दीपक रावत, विजय दानी, केवल सिंह आदि मौजूद रहें।