@. खुलासा… ★. 130 रुपए के लिए दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या , एसएसपी ने किया खुलासा ★. भांग की पत्तियां मलने के बाद हुआ विवाद फिर उतार दिया मौत के घाट रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

305

@. खुलासा…

★. 130 रुपए के लिए दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या , एसएसपी ने किया खुलासा

★. भांग की पत्तियां मलने के बाद हुआ विवाद फिर उतार दिया मौत के घाट

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

बीती चार मई को कोतवाली रुड़की क्षेत्र अंतर्गत सोनाली पुल के नीचे लहुलुहान हालत में एक शव मिला था। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नितिन उर्फ गुड्डू निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी के रूप में हुई थी। मृतक की किसी अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या की थी। आज रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए खुलासे के लिए पाँच पुलिस टीमों का गठन किया गया था।सीसीटीवी आदि देखने पर पता लगा कि मृतक का दोस्त साजिद उसके साथ आता जाता दिखाई दे रहा। पुलिस जाँच में हत्यारोपी की शिनाख्त इस्लामनगर रुड़की निवासी साजिद के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी साजिद पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात कलियर दरगाह क्षेत्र से हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी घटनास्थल के पास रेत के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी साजिद ने बताया कि वह और नितिन दोनों साथ में नशा करते थे और कुछ दिन पूर्व नितिन ने उससे 130 रुपए छीन लिए थे और फिर तलाशने पर भी नितिन उसे मिल नही रहा था। वारदात वाले दिन दोनों भांग की पत्तियां मलने के लिए सोलानी पुल के नीचे गए थे उस दिन भांग पीने के बाद साजिद ने नितिन से पैसे मांगे उसने देने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में साजिद ने भांग काटने के चाकू से नितिन की हत्या कर दी।