@ . रुद्रप्रयाग: अलकनंदा में गिरा टेंपो ट्रैवलर अब तक 13 लोगों की मौत की खबर…
★ . उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग गंवा रहे हैं अपनी जान
★. हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी व गृहमंत्री ने जताया दुःख .…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
रुद्रप्रयाग चमोली
रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा है। बताया जा रहा है कि इसमें 26 यात्री सवार थे। दर्दनाक हादसे ने 13 लोगों की जान छीन ली, जबकि सात एक अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि पांच को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन का कार्य कर रहे तीन लोगा नदी में लोगों को बचाने के लिए कूदे जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि सात एक अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। टेंपो ट्रेवलर रात को दिल्ली से चला था।अब तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टि की है। अभी तक मिले ताजा अपडेट के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोगों को हालत गंभीर है। जबकि कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। वहीं सीएम धामी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं।