@ लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी का दूसरे दलों में सेंधमारी का सिलसिला जारी ….. ★ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लकी जोशी के नेतृत्व में थामा भाजपा का दामन ….. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर ” नैनीताल….

78

@ लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी का दूसरे दलों में सेंधमारी का सिलसिला जारी …..

★ कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लकी जोशी के नेतृत्व में थामा भाजपा का दामन …..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर ” नैनीताल….

 

लालकुआं
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज कांग्रेस युवा नेता लकी जोशी भी अपने परिवार के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। बिंदुखत्ता विकासपुरी स्थित कुमाऊं वाटर पार्क के उद्घाटन के उपरांत माननीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व पूर्व विधायक माननीय नवीन दुमका को भाजपा में शामिल कराया।
बता दें इस दौरान मौजूदा वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल कार्यों नेतृत्व में आज कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दमन थाम रहें है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की 400पार के लक्ष्य को पूरा करना है ।इस दौरान भरत नेगी, दीपक जोशी, कई लोग मौजूद रहे।