@एच0सी0पंत , मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का किया गया निरीक्षण… ★अस्पताल ने शीघ्र लगेगी एक्स-रे मशीन और होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

56

@एच0सी0पंत , मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का किया गया निरीक्षण…

★अस्पताल ने शीघ्र लगेगी एक्स-रे मशीन और होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल डॉ एच0सी0पंत , मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेन्द्र टाइप- बी लालकुआं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डॉ स्वेता भंडारी , डॉ कुमोद पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे, निरीक्षण के उपरांत सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से पाई गई ,चिकित्सालय पर एन्टी स्नेक व रेबीज की इंजेक्शन पाय उचित मात्रा मैं पाय गये, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरिक्षण के दौरान कहा गया कि जल्द से जल्द एक्स रे मशीन चिकित्सालय पर स्थापित कर दी जाएगी जिसकी नितांत आवश्यकता है साथ ही एक सप्ताह के भीतर अस्पताल पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी जिससे चिकित्सालय पर स्टाफ की कमी न रहे । मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सालय पर साफ सफाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय , व मरीजो व उनके तमीरदारो से स्टाफ द्वारा व्यवहार सही रखे जाने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों को दिये गये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये की क्षेत्र मै शत प्रतिशत लोगो के आयुष्मान कार्ड एव आभा आई0डी0 जल्द से जल्द बना लिये जाय जिसके लिये मिशन मोड़ पर कार्य किया जाय इस कार्य की सफलता प्राप्त करने के लिये सी0एच0ओ0/ ए0एन0एम0/ आशा के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार कराया जाय साथ ही जन स्वास्थ्य को लेकर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भी जन जन तक पहुँचाई जाय।