@लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने हासिल की जीत.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

57

@लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने हासिल की जीत..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

लालकुआं- नगर पंचायत चुनाव आ रहे रुझान में वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुवन पांडे ने जीत हासिल की है। भुवन पांडे को 105 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनुज शर्मा को 81 वोट पर संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर दिनेश कुमार रहे, जिनको 76 वोट पड़े, जबकि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रवि कटिहार को मात्र 18 वोट प्राप्त हुए हैं।