@. खौफ… ★. इस क्षेत्र में एक दिन में दो बार दिखा तेंदुआ ★. स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

100

@. खौफ…

★. इस क्षेत्र में एक दिन में दो बार दिखा तेंदुआ

★. स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

लोहाघाट::
लोहाघाट के समीपवर्ती ग्राम पाटन पाटनी में लगातार दूसरे दिन गुलदार दिखने से लोग सहम गये हैं। गाँव की सरस्वती पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2 बजे जब वह घास काटने के लिए डीडा क्षेत्र में गई हुई थी तो उनको एक बड़ा गुलदार दिखाई दिया। आसपास अन्य लोगों ने जब हो हल्ला एवं पत्थर फेंके तो गुलदार गुर्राते हुए जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। वही स्थानीय भगवत पाण्डे एवं लीला पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार सुबह उनको एक बड़ा गुलदार गलचौड़ा मंदिर एवं सिद्ध बाबा मंदिर के बीच सड़क से ऊपर बैठा मिला। टोर्च दिखाने एवं हल्ला करने पर तेंदुआ भागा। वही सुई की चंद्रा चतुर्वेदी ने बताया कि उनके घर के गेट में तेंदुआ कुत्ते पर झपटा। पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार पाटन, गलचौड़ा, रायकोट आदि क्षेत्रों में जिस प्रकार से तेंदुए दिखाई दे रहे है यह आम लोगों के साथ ही जंगल में घास एवं लकड़ी बनाने वाली महिलाओं के लिए चिंता की बात है। वहीं लगातार तेंदुआ दिखने से पाटन-गलचौड़ा सड़क जो मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने वालों से गुलजार रहती थी उसमे भी सन्नाटा छा चुका है। लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे हैं तो छोटे बच्चों को शाम को खेलने भी नहीं भेज रहे हैं। स्थानीय शशांक पाण्डे ने बताया कि एक दिन में जिस प्रकार से एक से अधिक स्थानों में तेंदुआ दिख रहा है उसके अनुसार क्षेत्र में एक से अधिक तेंदुए ऐक्टिव हैं जो बेहद ही चिंता की बात है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद हेम पाटनी, कमल कुलेठा, तरुण पाटनी, पंकज पाटनी, शिवम पांडेय, विनीत पाटनी, संजय पाटनी, नवल पाण्डे, मुकेश पाटनी, प्रमोद पाटनी, मोहित पांडेय, राकेश पाटनी, किशोर पाटनी, मनोज पाण्डे, हरीश पाटनी, मनमोहन पाटनी, रोहित अधिकारी आदि लोगो ने चम्पावत ज़िला प्रशासन एवं वन विभाग से क्षेत्र में जल्द पिंजरा लगाने की माँग की है।