नैनीताल – नैनीताल पालिका के सभासद राजू टांक का निधन हो गया है। आवागढ़ वार्ड के सभासद राजू टांक का मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द के चलते वे स्वयं बी.डी पांडे अस्पताल दिखाने गए थे। जिसके कुछ देर बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है राजू ने सीने में दर्द को गैस्टिक की शिकायत समझा इसीलिए वो स्वयं को दिखाने अस्पताल चले गए थे। उनके निधन की खबर के बाद उनके बहुत से शुभचिंतक एकत्र हो गए।अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय निवासियों को गहरा आघात लगा है।
जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एम.एस.दुग्ताल ने सर्द मौसम में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है।उन्होंने कहा कि इस मौसम में सभी को अपने पास कुछ जरूरी दवाएं जैसे इकोस्प्रिंन,सोर्बिट्रेट व कुछ अन्य दवाएं रखनी चाहिए।ताकि थोड़ी सी हरकत होने पर जीवन रक्षक दवाएं लेकर जीवन बचाया जा सके। फिजिकल एक्सरसाइज़ व गरम कपड़ों प्रचुर उपयोग भी बहुत जरूरी है।ताकि ठंड से बचाव हो सके।