सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल बड़ा बाजार में अतिक्रमण विरोधी टीम के आने के सूचना पर मचा हड़कंप..कुछ व्यापारियों ने अपना सामान समेटा तो कुछ दुकानें बंद कर भागे…
सरोवर नगरी नैनीताल में आज दिन भर पुलिस प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान चलता रहा।कल 17अप्रैल को नगरपालिका व प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के एक मामले में उच्च न्यायालय नैनीताल में सुनवाई होनी है।शायद उसी के कम्पलायेंस में आज नैनीताल की मुख्य सड़कों के इर्दगिर्द पुलिस व नगरपालिका परिषद का जबरदस्त अभियान व चालानी कार्यवाही चलती रही।इस जबरदस्त कार्यवाही के चलते माल रोड व अन्य सड़कों के किनारे लगने वाले बहुत से फड़ कारोबारी मल्लीताल बड़ा बाज़ार के भीतर घुस आए।जिस पर फ़ौरन नगरपालिका प्रशासन व जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया।लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई।
व्यापारियों को किया जा रहा टारगेट..पर बड़ा बाज़ार में अवैध फड़कारोबारियों को छू नही पाते टीम नगरपालिका के कर्मचारी…
स्टार ख़बर द्वारा मामले की जानकारी नगरपालिका प्रशासन व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भी दे दी गई।फिर व्यवसायियों द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर अतिक्रमण पर कार्यवाही किये जाने वाली टीम नगरपालिका के दौरे की चर्चा आम हो गई और फिर आनन फानन में सभी व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों के सामने फैले अपने सामान को समेटते हुए दिखाई दिए।कुछ ही देर में बड़ा बाज़ार अपने नाम के अनुरूप अधिक चौड़ा दिखाई देने लगा।जबकि हमनें तस्वीरें फड़ कारोबारियों की भेजी थी।लगता है कि उन्हें बड़ा बाज़ार परिसर से हटाने की कुव्वत इस अतिक्रमण हटाने वाली टीम में नही है।इसीलिए बॉल को दूसरी कोर्ट में धकेल दिया गया।व्यापारियों का मानना है कि फड़ कारोबारियों से नगरपालिका कर्मचारियों का कोई गठजोड़ जरूर है क्योंकि जब भी इन अवैध कब्ज़ेदारों की शिकायत नगरपालिका प्रशासन व जिलाप्रशासन से की जाती है तो उल्टा कार्यवाही व्यापारियों पर ही शुरू कर दी जाती है।इससे स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।