मुख्यमंत्री धामी ने बजट के लिए लिए सुझाव…नयना देवी व्यापार मंडल ने नैनीताल के व्यापारियों की रखी सीएम के आगे ये समस्या

149

नैनीताल – राज्य के मुख्यमंत्री ने सूबे के बजट को लेकर नैनीताल में लोगों से सुझाव लिए हैं। मुख्यमंत्री ने होटल टूर ऑपरेटरों के साथ कृषि बागवानी समेत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बजट कैसा हो इस पर चर्चा की है। इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। राज्य में पहली बार आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान स्टेक होल्डरों ने निकाय व पंचायत को अतिरिक्त सहायता के साथ किसानों को पेयजल सिंचाई के साथ उत्पादन और विपर्णन के लिए नीति तैयार करने की मांग हुई। वही निकायों में शामिल नॉय गावँ के लिए भी बजट की मांग उठी तो राज्य की निकायों में सालाना अनुदान बढ़ाने की भी मांग हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला मौका है कि राज्य में बजट को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा बजट आने से पहले आम जनता का बजट बनाने की प्रयास है विभिन्न समूहों से इसके लिये सुझाव लिये हैं जिसमें कृर्षि दुग्धसंघ और पर्यटन के साथ टैक्सी व्यापार मण्ड़ल सभी से सुझाव मिले हैं जिसमें लक्ष्य रखा है कि 2025 में देश का अग्रमी राज्य हो और श्रेष्ठ राज्य का दर्जा हमको मिले इस पर काम किया जा रहा है…हमारे वहां यात्रा का सीजन चल रहा है ये अच्छा बीते इसके लिये बात की है। वहीं इस दौरान नैनीताल के नयना देवी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने भी सरकार के सामने अपने सुझाव रखे हैं इस दौरान पुनीत टंड़न ने कहा कि सरकार का बेहतर प्रयास है और सीएम को कहा है की छोटे व्यापारियों को लाभ दिया जाए व्यापार मण्डल ने कहा कि बजट मे व्यापारियों को सुरक्षा दें और बजट में बीमा कराया जाए साथ ही जीएसटी की दिक्कतों को दूर करने की भी मांग की है। वहीं पर्यटन को लेकर सीएम से कहा है कि पार्किंग नैनीताल जरुरी है अगर हर पर्यटन स्थल पर पार्किंग नहीं होगी तो पर्यटन को आगे नहीं बढाया नहीं जा सकता है।