@. अध्यात्म… ★. नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान में आगे आएं : प्रधान दिनेश बोरा ★. प्रदेश की खुशहाली के लिए बोरा ने अपने गांव के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर पर की विशेष पूजा अर्चना । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

194

@. अध्यात्म…

★. नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान में आगे आएं : प्रधान दिनेश बोरा

★. प्रदेश की खुशहाली के लिए बोरा ने अपने गांव के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर पर की विशेष पूजा अर्चना ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

सुनकोट ओखलकांडा
ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र न्याय पंचायत सुनकोट के युवा प्रधान दिनेश सिंह बोरा ने मां के नौ रूपों को नमन करते हुए शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा से क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने नव संवत्सर में नए संकल्प के साथ राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया है। प्रधान दिनेश सिंह बोरा ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने गांव के प्राचीन गोरखनाथ मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना कर सभी के मंगल की कामना करते हुए सभी को प्रदेश और क्षेत्रवासियों को हिन्दू नववर्ष की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

दिनेश बोरा कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की साधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। यह त्योहार लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने और उन्हें देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।