@. ओखलकांडा का दुर्भाग्य
★. घास काटने गई सुनकोट की महिला चट्टान से गिरी डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाया
★. विकसित भारत में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हम हैं अब तक डोली के सहारे- मदन नौलिया
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
सुनकोट ढोलीगांव :
विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम सुनकोट निवासी दीपा देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र 27 वर्ष खेत में घास काटने के समय गिरने से चोटिल हो गई सुनकोट से घायल दीपा देवी को 5 किलोमीटर पैदल डोली के सहारे उबड खाबर रास्तों से रोड तक पहुंचाया गया जहां से प्राइवेट वाहन से उसे 18 किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार हेतु ढोलीगांव में उपचार किया गया जिसके सिर में नौ टाके लगे हैं इस क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में भी कई वर्षों से प्राथमिक उपचार की मांग रखी गई है जिसमें शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव बहिष्कार की मांग में मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार की मांग रखी गई थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भीमताल विकास भवन में शीघ्र ही प्राथमिक उपचार देने की बात शपथ के साथ की गई थी क्षेत्र वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी जी की बात में भरोसा कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं किया इस क्षेत्र में मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार की अत्यंत आवश्यकता है इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई लोगों को प्राथमिक उपचार की व्यवस्था में मिलने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है यदि शीघ्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया डीकरनाथ गोस्वामी पूर्ण नाथ गोस्वामी भगवान सिंह बोरा ईश्वर सिंह बोरा पूरन बोरा आदि अन्य लोग घायल को पहुंचने में सम्मिलित हुए ।