स्मैक तस्करी…50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार…पहाड़ में कैसे पहुंची स्मैक की खेप..

763

बनबसा/चम्पावत
चंपावत जनपद की बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े स्मैक तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को बनबसा थाना क्षेत्र में किया गिरफ्तार, चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े ड्रग तस्कर वह डीलर माने जाने वाले चमकौर सिंह उर्फ चमकी निवासी बिडोरा मझोला नानकमत्ता को बनबसा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने लगभग 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है बरामद की गई ड्रग की कीमत लगभग 50 लाख रुपय आंकी गई है अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में लगभग 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं अभियुक्त से पूछताछ जारी है

जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी इस गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए पुलिस टीम को डीआईजी पुलिस की ओर से ₹10000 रुपए एवं चंपावत पुलिस अधीक्षक की ओर से ₹5000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जाएगी जिससे जिले में नशे पर प्रतिबंध लगाने में बड़ी सफलता के रूप में देखा जाएगा।