@गणेश जोशी- अपने कर्मो के प्रायश्चित के लिए मां गंगा की शरण आएँ हरीश रावत..… ★मंत्री गणेश जोशी की सलाह हरीश रावत के मानसिक असंतुलन का इलाज करवाए कोंग्रेसी…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल,….

163

@गणेश जोशी- अपने कर्मो के प्रायश्चित के लिए मां गंगा की शरण आएँ हरीश रावत..…

★मंत्री गणेश जोशी की सलाह हरीश रावत के मानसिक असंतुलन का इलाज करवाए कोंग्रेसी….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल,….

: हरिद्वार। जगतगुरु आश्रम पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महराज से ।मुलाकात की।और उनका आशीर्वाद भी लिया। पत्रकारों से बात के दौरान उन्होंने कांग्रेसियों को सलाह दी कि वह हरीश रावत के मानसिक असंतुलन का इलाज करवाए।वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत के पाकिस्तान वाले बयान पर सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा है । कैबिनेट मंत्री ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है।उन्होंने कहा हरीश रावत मीडिया की सुर्खियों में बने रहने लिए ऐसी बयान बाजी कर रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी यहीं नही रुके उन्होंने हरीश रावत को गंगा की शरण में आकर अपने जीवन में राजनीतिक कुकर्म करने के लिए प्रायश्चित करने की सलाह तक दे डाली ।