@कार्रवाई… ★. हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा की बड़ी कार्रवाई ★. अवैध दुकान पर चली JCB, दिल्ली दरबार चालान और गुप्ता भटूरे संचालक को लगाई फटकार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

115

@कार्रवाई…

★. हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा की बड़ी कार्रवाई

★. अवैध दुकान पर चली JCB, दिल्ली दरबार चालान और गुप्ता भटूरे संचालक को लगाई फटकार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी/काठगोदाम
हल्द्वानी को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट और नगर निगम की टीम ने गुरुवार को रोडवेज बस स्टेशन से वर्कशॉप लाइन तक गंदगी और अवैध कब्जों पर शिकंजा कसा।तहसील की सरकारी जमीन पर कई सालों से अवैध रूप से चल रही दुकान को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस दुकान पर अवैध बिजली कनेक्शन भी पाया गया, जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई,वर्कशॉप लाइन के पास गुप्ता भटूरे द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसपर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कड़ी फटकार लगाई इसके अलावा, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर सख्त नाराजगी जताते हुए, नगर आयुक्त ने मौके पर सफाई करवाई और कई दुकानों के नगद चालान काटे।नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नेशनल गेम्स से पहले हल्द्वानी को स्वच्छ और आदर्श शहर बनाने में सहयोग करें।नगर निगम की इस सख्ती से स्थानीय लोगों को स्वच्छता और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।