@ .चोरी…
★. गौलापार में दो नहीं तीन दुकानों में चोरों ने किया था हाथ साफ
★. लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली, गौलापार के दुकानदारों में नाराजगी
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी गौलापार
गौलापार की दुकान से चोरी के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है जिससे गौलापार के दुकानदारों में खासी नाराजगी जताई है। गौलापार में चार दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। इससे दुकानदारों एवं ग्रामीणों में नाराजगी जाहिर की है । आपको बता दें कि गौलापार में चार दिन पूर्व शुक्रवार की रात चोरों ने करीब 3 से 4 बजे के बीच चोरी को अंजाम दिया था आपको बता दें कि दो दुकानों के तले तोड़े हुए मिले लेकिन तीसरी दुकान के ताले तब मिले जब चार दिन बाद दुकानदार वापस अपनी शीशे की दुकान पर आया वही जब दुकानदार ने अपने ताले टूटे हुए देखे तो दुकानदार हक्का-बक्का रह गया वहीं चोरों ने भी शातिराना अंदाज में शटर का ताला तोड़कर ताले दुकान के अंदर रख दिए और शटर पूरी तरह बंद कर दिया ।सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात चोरों द्वारा चार दिन पहले गौलापार देवला तल्ला मेन बाजार की दुकान के शटर के ताले तोड़ कर कपड़े और पैसों मैं हाथ साफ किया । घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी के फुटेज हासिल किए, लेकिन इसके उपरांत भी जब चार दिन में घटना का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन अब काठगोदाम खेड़ा चौकी पुलिस को कुछ और नए चोरों के फुटेज मिले हैं । वहीं पुलिस चोरों के फुटेज को दिखाकर दुकानदारों से भी पूछताछ कर रही है ।