@. निरीक्षण…
★. एक बार फिर दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति का अभिलेखों के साथ किया मौका मुआयना ।
★. दमुवादूंगा को राजस्व गांव का मिलेगा दर्जा ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी/दमुवादूंगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। दमुवादूंगा को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सीएम ने दमुवादूंगा क्षेत्र का स्वामित्व योजना के तहत सर्वे कराने की घोषणा की। कहा, इस मामले में जनहित में फैसला लिया जाएगा। वही आज जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश में अभिलेख संक्रियाओं के संबंध में सर्वेक्षण टीम ने दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति का मौका मुआयना किया गया । सर्वे टीम के साथ मंडल उपाध्यक्ष पन राम, पूर्व ग्राम प्रधान महेश जोशी ,देवीदयाल उपाध्याय ,हरीश गौरा, ह्रदेश कुमार शिव गणेश ,अरुण कुमार ,रोहित मौर्य, विजय कुमार ,नरेंद्र कुमार, वसंत कुमार ,रोहित कुमार ,अनिल एवं विशाल इत्यादि मौजूद रहे ।