@. 50 हजार की रिश्वतखोरी … ★. रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घर से बरामद हुए लाखों रुपये ★. देहरादून आवास से 16.73 लाख तो हल्द्वानी आवास से मिले 3.38 लाख रुपये रिपोर्ट- चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

353

@. 50 हजार की रिश्वतखोरी …

★. रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के घर से बरामद हुए लाखों रुपये

★. देहरादून आवास से 16.73 लाख तो हल्द्वानी आवास से मिले 3.38 लाख रुपये

रिपोर्ट- चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

★. सबसे बड़ा सवाल आखिरकार इस भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर था किसका हाथ ।।

★. उप नेता सहित नैनीताल के पांच विधायक इंजीनियर को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से की थीं पैरवी ।।

हल्द्वानी देहरादून
लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। उसके घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस को 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं। लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। उसके घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस को 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हल्द्वानी सेक्टर के विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कृष्ण सिंह कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई। देहरादून आवास से 16.73 लाख और हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए मिले हैं। हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित जिस लघु सिंचाई कार्यालय में आरोपित बैठता था वहां से 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।