@ अपराध… ★. नैनीताल पुलिस की अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर ★. चेकिंग के दौरान धानाचुली और मुक्तेश्वर के लड़कों से अवैध तमंचा और चाकू बरामद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

259

@ अपराध…

★. नैनीताल पुलिस की अपराधिक तत्वों पर पैनी नजर

★. चेकिंग के दौरान धानाचुली और मुक्तेश्वर के लड़कों से अवैध तमंचा और चाकू बरामद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद चोरगलियां पुलिस ने गौलापार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुक्तेश्वर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अवैध एक तमंचा 315 बोर देशी एवं एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अमित कुमार आर्या पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम अगरिया पोस्ट धानाचुली मुक्तेश्वर और रौशन कुमार आर्या पुत्र मोहन चन्द निवासी मजूली पो पहाडपानी मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में-*
1- उ0नि0 भुवन सिह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया
2- हेड कानि0 मनजीत सिंह
3- रि0 आरक्षी अंकुश चन्याल
4- रि0 आरक्षी मौ0 नाजिर
लोग मौजूद रहे ।