@. मुख्यमंत्री…
★. सीएम पुष्कर धामी पहुंचे हल्द्वानी वनाग्नि को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
★. सीएम धामी का बड़ा बयान कहा सुगम एवं सुरक्षित होगी चार धाम यात्रा
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)
हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन अग्नि को लेकर वन विभाग और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एफटीआई हॉल में महत्वपूर्ण बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अभी जंगल में लगी आग बुझ गयी है लेकिन हमें भविष्य वन अग्नि को रोकने के लिए कई प्रकार की योजना पर काम करने की जरूरत है स्थानीय लोगों का सहयोग लेने के साथ ही जन जागरूकता अभियान भी चलना चाहिए संवेदनशील जगहों पर फायर लाइन बिछाने की जरूरत है जंगलों में आग के चलते तापमान काफी अधिक हो गया है ऐसे में पेयजल समस्या हो या बिजली की वह नहीं आनी चाहिए उसको लेकर उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं क्योंकि नैनीताल में अधिक संख्या में पर्यटन सीजन के दौरान आता है।वहीं कल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा चार धाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सरल सुगम और सुरक्षित हो इसको लेकर सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए किसी पर्व से काम नहीं है जिस पर सरकार का विशेष ध्यान है।