@ इंस्पिरेशन स्कूलों में मनाया मदर्स डे, बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट….
★. टीचरों ने कहा मां से बढ़कर कोई नहीं….
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी नैनीताल
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में मदर्स डे (मातृ-दिवस) धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा और समन्वयक प्रियंका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत में यू0के0जी0 के विद्यार्थियों द्वारा मां की ममता को समर्पित ‘माई स्वीट मौमी, आई लव यू‘ और ‘अम्बर से तोड़ा सूरज वो प्यारा’ गीत प्रस्तुत किया गया। इसी श्रृंखला में एल0के0जी0 के विद्यार्थियों द्वारा ‘माई डियर स्वीट मौमी‘ और ‘मम्मी मेरी पहली टीचर’ गीत और नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा माँ को समर्पित गीत ‘आई लव मदर‘ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने अपनी उत्साह भरी प्रस्तुतियों से सभी माताओं के दिलों को छू लिया।
कार्यक्रम मे माताओं के लिए भी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। उनमें कुछ खेल इस प्रकार हैं- नो यूवर एल्फाबेट्स, टारगेट यूवर गोल, हॉकी फ्रैन्जी पास, बैग इट अप और पज्जल गेम जिसमे प्रथम स्थान पर गीता जोशी, गंगा बिष्ट, संघ्या जोशी, रीता नेगी, सविता चंद्रा तथा गीता बिष्ट, द्वितीय स्थान पर रिचा तिवारी, कंचन जोशी, लीला पाण्डे, तृप्ति गोस्वामी, शीला कार्की तथा बबीता, तृतीय स्थान पर निवेदिता, सत्यवती देवी, हिना, पूजा पवार, प्रिया गुप्ता तथा सोनिया रही। विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 गीतिका बल्यूटिया ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस उपलक्ष्य में मैरिट होल्डर विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रीता राठौर और दामिनी दास द्वारा किया गया। अंत में प्री-प्राइमरी सेक्शन की कोऑडिनेटर प्रियंका शर्मा ने उपस्थित माताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें मातृ-दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी। इस अवसर पर श्रीमती इंद्रा जोशी, श्रीमती हरजिंदर कौर, श्री संजय गोस्वामी, श्री मुकेश सागर, सुश्री अंकिता चौधरी, श्रीमती नीरू जोशी गोयल, श्रीमती रिचा वर्मा और प्री-प्राइमरी सेक्शन की सभी शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।