@. परीक्षा… ★. पीसीएस-प्री की परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक । ★. 22 हजार अभ्यर्थी देंगे पीसीएस-प्री की परीक्षा, जिले में बनाए गए हैं 54 परीक्षा केंद्र रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

70

@. परीक्षा…

★. पीसीएस-प्री की परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक ।

★. 22 हजार अभ्यर्थी देंगे पीसीएस-प्री की परीक्षा, जिले में बनाए गए हैं 54 परीक्षा केंद्र

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
जिला प्रशासन 14 जुलाई को प्रस्तावित प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री) परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परिवहन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए रामनगर, हल्द्वानी के उपजिलाधिकारियों व नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को अन्य विभागों से समन्वय बनाकर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित कार्यालय में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 22 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिले में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 48 हल्द्वानी और 6 रामनगर में हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसके अलावा परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा-144 लागू रहेगी। चौहान ने कहा कुमाऊं के सभी जिलों से 22 हजार अभ्यर्थी अभिभावकों के संग आएंगे, इसलिए आवागमन के लिए परिवहन निगम के अधिकारी पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कर लें। यह सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि उपजिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सुरक्षा आदि की व्यवस्था बनाएं और परीक्षा केंद्रों का दो दिन पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर लें, ताकि शौचालय, पानी आदि की सुविधांए मिल सकें। इसके अलावा इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्दूचौड़ में लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड शाखा के सहायक अभियंता सुनील कुमार को तैनात किया गया था। अब उन्हें हटाकर उनके स्थान पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सहायक अभियंता हेमचंद्र उपाध्याय को तैनात किया गया है। इसी तरह खोलिया कंपाउंड स्थित दून पब्लिक स्कूल में निर्माण खंड शाखा के सहायक अभियंता ललित तिवारी को हटाकर अधिशासी अभियंता अनिल कन्नौजिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।