@. शुभारंभ… ★. बच्चों के लिए शहर में खास क्लिनिक, सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का हुआ शुभारंभ ★. इन समस्याओं का होता है समाधान.★ रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

248

@. शुभारंभ…

★. बच्चों के लिए शहर में खास क्लिनिक, सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का हुआ शुभारंभ

★. इन समस्याओं का होता है समाधान.★

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
नैनीताल रोड स्थित सनवाल क्लिनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध डॉक्टर मौजूद रहे। इस मौके पर सनवाल क्लिनिक की संस्थापक और निदेशक स्पीच थेरेपिस्ट और ऑडियोलॉजिस्ट अंजली सनवाल ने क्लिनिक की सेवाओं और उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। बताया कि बेंगलुरु के प्रसिद्ध अस्पतालों में अपने व्यापक अनुभव के बाद, उन्होंने पिछले तीन वर्षों में हल्द्वानी में 5000 से अचिक लोगों को स्पीच डिसऑर्डर से निजात दिलाई है। साथ ही 1000 से अधिक लोगों को हियरिंग एड्स सफलतापूर्वक फिट किए हैं।

★. इन समस्याओं का होता है समाधान.★

उन्होंने बताया कि सनवाल क्लिनिक में ऑटिज्म, हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर डिलेड स्पीच और लेकेन, हकलाना, और तुतत्ताने जैसी समस्याओं के लिए स्पीच थेरेपी प्रदान की जाती है। इसके अलावा, वोकल कॉर्ड नोडयूल्स, वोकल कॉर्ड पोलिप, वोकल कॉर्ड पैरालिसिस, और प्यूक्कोनिया जैसी समस्याओं के लिए वॉइस घेरेपी भी उपलब्ध है। सुनने की समस्या से ग्रस्त बच्चों के लिए ऑडिटरी वर्बल थेरेपी दी जाती है।

★. बच्चों और वृद्धों के कानों की जांच.★

उन्होंने बताया कि उनके यहां एक उच्च स्तरीय ऑडियो विभाग भी है, जहां ऑडियोमेट्री टेस्ट, इम्पीडेंस टेस्ट, ओएई टेस्ट और बीईआरए/एएसएसआर टेस्ट जैसी उच्च स्तरीय जांच की जाती हैं। यहां क्लीनिक में दो दिन के बच्चे से लेकर 100 साल की वृद्ध तक की कान की जांच की जाती है। साथ ही, अत्याधुनिक हियरिंग एंड फिटिंग भी यहाँ की जाती है। क्लिनिक में एक ऑक्यूपेशनल थेरैपी रूम और बच्चों के लिए एक खेत क्षेत्र भी उपलब्ध है।इस अवसर पर अंजली सनवाल ने कहा, कि सनवाल क्लिनिक का उद्देश्य उच्चतम गुणवत्ता की सेवा प्रदान करना और लोगों को सुनने और बोलने की समस्याओं से मुक्त करना है। नए स्थान पर, हम, और अधिक उन्नत सुविधाओं के साथ सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनका क्लिनिक, नवाबी रोड, शक्ति पुरम कॉलोनी में स्थित था जो अब अंबिका विहार, आम्रपाली होटल के पीछे के क्षेत्र में शिफ्ट हो गया है।