@. दावेदारी…
★. आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष हर्ष सिरोही ने की मेयर पद के लिए दावेदारी
★. आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री डीएस कोटलिया के सामने दावेदारी पेश की
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी /नैनीताल
आम आदमी पार्टी ने राज्य में निकाय चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया। शनिवार को आम आदमी पार्टी नैनीताल जिला अध्यक्ष हर्ष सिरोही ने हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए प्रस्तावित प्रदेश संगठन मंत्री डीएस कोटलिया के सामने दावेदारी पेश की। उन्हें मीडिया को बताया कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में पार्टी सक्रिय भागीदारी करेगी। पार्टी की ओर से जारी 15 गारंटियां भी घोषित कर दीं। उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इन 15 चुनावी गारंटीयों को जारी कर चुनाव में लागू करने की बात कही है। इसके तहत निकायों की खाली जमीनों पर स्मार्ट स्कूल और मुफ्त शिक्षा, हर चार-पांच वार्ड के बीच एक मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, घर घर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने और अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करना प्रमुख हैं। अफसरों ने कर्मचारियों से वसूली को बंद कराना भी आप की 15 गारंटियों में शामिल है। जिला अध्यक्ष आबादी पार्टी नैनीताल हर्ष सिरोही ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति में गारंटी की परंपरा स्थापित की है। अब तक राजनीतिक दल घोषणा पत्र, संकल्प पत्र आदि कहते आए थे, लेकिन आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान गारंटी दी और उन्हें पूरा भी किया। दिल्ली और पंजाब इसका उदाहरण हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के बीच जाकर व्यापारियों से मुलाकात की और 15 गारंटी योजनाओं के पंपलेट भी दुकानदारों को दिए और बताया कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होती है तो वह इन 15 गारंटी योजनाओं को उत्तराखंड में लागू करेगी।