@. कारवाई…
★. अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन में हल्द्वानी का नगर निगम
★. नगर आयुक्त बोले आज ही ध्वस्त होगा ये अतिक्रमण ,नगर निगम की टीम से अतिक्रमणकारियों की हुई तू- तू मैं मैं
रिपोर्ट – “चन्दन सिंह बिष्ट” स्टार खबर
हल्द्वानी:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ वनभुलपुरा क्षेत्र में लगातार नगर निगम की टीम अतिक्रमण कार्यों पर बुलडोजर चलती रही । कार्रवाई में जिला प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ कब्जाधारियों की काफी गहमागहमी गई भी हुई। लेकिन पंकज उपाध्याय ने एक न सुनी, सीधे कहा जेसीबी लो और अतिक्रमण ध्वस्त कर दो। हल्द्वानी में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम की टीम ने बड़ा एक्शन करते हुए बुलडोजर चला दिया है। जगह मलिक का बगीचा,”जहां पहले भी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था। वही दुबारा एक बार फिर से हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने जेसीबी चला कर अतिक्रमण को पूरी तरह से जमीदोज कर दिया है।।आज अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की भी गई, मौके पर मौजूद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने लोगों द्वारा दी जा रही दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया,” उन्होंने कहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उन पर प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है। जो सरासर गैरकानूनी है । आज उक्त क्षेत्र की जमीन को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवा कर नगर निगम ने अपने अधिकार में ले लिया है और यदि कोई सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।