@ ग्राउंड पर पहुंचे सीएम धामी ,बनभूलपुरा उपद्रव में घायल फोटोग्राफर से मिले CM धामी…. ★ घायलों को उच्च स्तर का इलाज दिए जाने के निर्देश…. ★सभी घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की सीएम ने की कामना…. रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर)

66

@ ग्राउंड पर पहुंचे सीएम धामी ,बनभूलपुरा उपद्रव में घायल फोटोग्राफर से मिले CM धामी….

★ घायलों को उच्च स्तर का इलाज दिए जाने के निर्देश….

★सभी घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की सीएम ने की कामना….

रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर)

हल्द्वानी :,
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में विगत दिवस उपद्रव के दौरान हुई घटना में घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले कोतवाली में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उसके पश्चात विगत दिवस की घटना में घायल फोटोग्राफर संजय कनेरा सेे चिकित्सालय में मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालचाल जाना।

उन्होंने बताया कि श्री कनेरा को उच्चकोटी का उपचार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिन सभी चिकित्सालायों में घायलों का उपचार किया जा रहा है उनके उपचार में कोई कोताही न बरती जाए। इस हेतु उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने घटना में घायल सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।