@ गिरफ्तारी… ★. कोर्ट में पेश होंगे 25 दंगाई, ★. पुलिस ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में कराया रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

141

@ गिरफ्तारी…

★. कोर्ट में पेश होंगे 25 दंगाई,

★. पुलिस ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में कराया

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी
कोर्ट में पेश होंगे 25 दंगाई, सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में अब तक पुलिस ने 25 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि इन दंगाइयों को पुलिस अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, उससे पहले आज इन 25 दंगाइयों का सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पुलिस मेडिकल करवा रही है।

यह वही दंगाई है जिन्होंने पुलिस और पत्रकारों पर पत्थरों के साथ साथ पेट्रोल बम मारे थाने को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के हथियार भी लूट कर भाग गए, CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर इन दंगाइयों को पकड़ा गया है।