@. चुनाव का लोक पर्व… ★. इस क्षेत्र में इवीएम हो गई है खराब ★. बूथ में मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

119

@. चुनाव का लोक पर्व…

★. इस क्षेत्र में इवीएम हो गई है खराब

★. बूथ में मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, मतदाताओं में वोट डालने को लेकर उत्साह

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
सबसे बड़ी खबर आ रही है लामाचौड़ इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 147 में ईवीएम खराब होने की और है जिससे मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है फिलहाल मशीन को ठीक करने के प्रयास किया जा रहे हैं ग्रामीण जो मतदाता है उनका कहना है कि एक घंटा के करीब समय हो गया है

लेकिन एवं अभी ठीक नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में और मतदाताओं में रोज है ग्रामीणों का कहना है कि उनके कामकाज खेती-बाड़ी के दिन है इसकी वजह से वह सवेरे ही जल्दी आ गए थे लेकिन अभी वोटिंग नहीं होने से उन्हें लाइन में लगना पड़ रहा है