@सुहागिनों ने बरगद के पेड़ की पूजा…
…पति की लंबी उम्र की कामना….
…रिपोर्ट (सुनील भारती) स्टार खबर हल्द्वानी…
हल्द्वानी –आज हल्द्वानी में वट सावित्री के दिन सुहागिनों ने बिना भोजन व पानी के व्रत रखकर बरगद के पेड़ की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की कहा जाता है की इस दिन माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राण को यमराज से वापस ले आई थीं,सावित्री ने यमराज से कहा कि प्रभु मैं पतिव्रता नारी हूं और आपने मुझे पुत्रवती होने का आशीर्वाद दिया है। यह सुनकर यमराज को सत्यवान के प्राण छोड़ने पड़े। यमराज अंतध्यान हो गए और सावित्री उसी वट वृक्ष के पास आ गई जहां उसके पति का मृत शरीर पड़ा था।इसके बाद सत्यवान जीवंत हो गया और दोनों खुशी-खुशी अपने राज्य की ओर चल पड़े। इसलिए सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती हैं और बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं।