@. चर्चाएं… ★. सेंट थैरेसा के फादर ग्रेगरी मस्करेनस ने की प्रेसवार्ता , प्रतिबंधित मांस के परोसे जाने की खबर से पूरे शहर में मचा है हड़कंप । ★ कुछ लोग धार्मिक स्थल की छवि को धूमिल करने का कर रहे हैं प्रयास – फादर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

71

@. चर्चाएं…

★. सेंट थैरेसा के फादर ग्रेगरी मस्करेनस ने की प्रेसवार्ता , प्रतिबंधित मांस के परोसे जाने की खबर से पूरे शहर में मचा है हड़कंप ।

★ कुछ लोग धार्मिक स्थल की छवि को धूमिल करने का कर रहे हैं प्रयास – फादर

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
विगत 28 अप्रैल को नैनीताल रोड स्थित सेंट थेरेसा स्कूल में एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रतिबंधित मांस के परोसे जाने की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गए। वहीं जब यह खबर गौ रक्षकों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे, उन्होंने प्रशासन को खबर की, इसके बाद प्रशासन और फूड विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गौ रक्षकों का आरोप था कि पार्टी में प्रतिबंधित मांस पकाया गया था, फूड विभाग ने उसके सैंपल भरे। वही बुधवार को फिर गौ रक्षक दल सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले कार्यवाही न होने पर ज्ञापन देने पहुंचा। साथ ही चेतवानी भी दी कि अगर कार्यवाही न हुई तो वह मोर्चा खोलेंगे। शिक्षा के मंदिर में इस तरह का मामले बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। इसके बाद गुरुवार को सेंट थेरेसा स्कूल फादर ग्रेगरी मस्करेनस ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि गौ रक्षक सेवकों द्वारा गलत सूचना के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल कराई गई थी। जिसके तर्क निराधार तथा अफवाह मात्र हैं। सेंट थेरेसा चर्च की छवि एक धार्मिक स्थल के रूप में आस्था परक तथा सम्माननीय रही है, किंतु बीते रविवार गौ रक्षक सेवकों द्वारा हमारे धार्मिक स्थल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया तथा धर्म के आधार पर भ्रामिक अफवाह फैला कर चर्च की गरिमा को बदनाम करने का प्रयास किया गया।सेंट थेरेसा चर्च इस अफवाह का खंडन करता है और विरोध करता है। उन्होंने कहा की मामले की जांच चल रही। फिलहाल जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।