@. शिक्षा जगत… ★. 12वीं में नर्मदा तो वही 10वीं में प्रतीति बनी टॉपर ★. साल दर साल नई ऊंचाईयों छूता इंस्पिरेशन स्कूल, बनाया नया कीर्तिमान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

146

@. शिक्षा जगत…

★. 12वीं में नर्मदा तो वही 10वीं में प्रतीति बनी टॉपर

★. साल दर साल नई ऊंचाईयों छूता इंस्पिरेशन स्कूल, बनाया नया कीर्तिमान

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल : CBSE परीक्षा में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के के छात्र-छात्राएं ने नए कीर्तिमान स्थापित किए है। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल में खुशी का माहौल है। साल दर साल इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। वर्ष 2022 में दसवीं की टॉपर रही नर्मदा मेहरा एक बार फिर वर्ष 2024 में परीक्षा 12वीं में भी टॉपर बनी। उन्होंने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने बताया कि दसवीं व इंटरमीडिएट में स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 12वीं कॉमर्स में नर्मदा मेहरा ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया, वहीं 10वीं में प्रतीति शाह ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया हैं।उन्होंने बताया कि दसवीं में 47 बच्चों को 90 प्रतिशत से ऊपर के अंक मिले। जबकि गणित में मनीष पुरोहित के 100 में से 100 सोशल साइंस में रिया सैनी के 100 में से अंक आए हैं। इसके अलावा इसके अलावा स्कूल में माही अग्रवाल को 97.4 प्रतिशत अंक, रिया सैनी को 97.2 प्रतिशत अंक, वैभव पांडे को 97.2 प्रतिशत अंक, सागर दयाल सक्सेना को 96.4 प्रतिशत अंक, कुमार ज्ञानेंद्र जोशी को 96.4 प्रतिशत अंक, कनिका कठायत को 95.8 प्रतिशत अंक, सर्वज्ञ श्रीवास्तव को 95.8 प्रतिशत अंक, शुभांक जीना को 95.8 प्रतिशत अंक, भावेश पलाडिया 95.2 प्रतिशत अंक, भविन जोशी 95.2 प्रतिशत अंक, वंशिका चौहान 95.2 प्रतिशत अंक, प्रियाल पांडे 95 प्रतिशत अंक, आदित्य थुवाल 94.8 प्रतिशत अंक, मनीष पुरोहित 94.4 प्रतिशत अंक, हर्षित सिंह को 94.4 प्रतिशत अंक और अनुराग वर्मा 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपरों की लिस्ट में शामिल रहे।

★. दसवीं में टॉपर बनी प्रतीति

वहीं 10वीं में टॉपर रही प्रतीति शाह की माता स्मिता शाह इंस्पिरेशन स्कूल में टीचर है, जबकि पिता नौकरी करते है। उन्होंने ने बताया कि वह हल्द्वानी के सुरभि कॉलोनी में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटा पांचवी का छात्र है जबकि बेटी प्रतीति शाह ने इस बार हाई स्कूल में टॉप किया है। प्रतीति ने (स्टार खबर) से बात करते हुए कहा कि आगे चलकर बिजनेस में कैरियर बनाना चाहती है। उसने बताया कि वह सोशल मीडिया से दूर रही। मोबाइल को केवल पढ़ाई के लिए ही इस्तेमाल किया। प्रतीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता-पिता और स्कूल प्रबंधक को दिया है।वही 12वीं के कक्षा में नर्मदा 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही। इसके अलावा इशिता जोशी 97 प्रतिशत अंक, रुद्र प्रताप दरम्वाल 96.8 प्रतिशत अंक, ऋषभ पांडे 96.6 प्रतिशत अंक, दिव्यांशा देवशाली 96.4 प्रतिशत अंक, राहुल कार्की 96.2 प्रतिशत अंक, कनक माहेश्वरी 96 प्रतिशत अंक, अभ्युदय सिंह 95.8 प्रतिशत अंक, दिव्यांशी राजवंश 95.6 प्रतिशत अंक और तय्यबा नूरी 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही। वही 12वी में रुद्र प्रताप दरमवाल को गणित में 100 में से 100 अंक मिले है।

★. नर्मदा ने रचा इतिहास.★

12वी में टॉपर रही नर्मदा मेहरा देवलचौड की निवासी है। उसके उसके पिता संजय मेहरा नौकरी करते हैं जबकि माता शिवाय मेहरा ग्रहणी है। बता दे कि नर्मदा के वर्ष 2022 के दसवीं में 97.4% अंक थे। अब 12वीं की परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 10वीं और 12वीं में टॉपर रहकर नर्मदा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। नर्मदा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और स्कूल प्रबंधन को दिया है।

स्कूल प्रबंधक “दीपक बल्युटिया” ने बताया कि स्कूल पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं करता है। बच्चों की हर रुचि पर ध्यान दिया जाता है। इसी का नतीजा है कि उनके स्कूल का रिजल्ट साल दर साल बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों के बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।