@.;.ज्ञापन… ★. दीपक ब्ल्यूटिया के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन ★. सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों का है मामला . रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

95

@.;.ज्ञापन…

★. दीपक ब्ल्यूटिया के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

★. सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों का है मामला .

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी में काठगोदाम नरीमन चौराहे से लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण करने में कई बड़े पेड़ों को काटने की सूचना पर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी है कि पेड़ों को ना काटा जाए, प्रशासन सड़क चौड़ीकरण को लेकर दूसरा विकल्प भी देखें।वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में जो भी पेड़ आ रहे हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन बेहद संवेदनशील है। सड़क चौड़ीकरण के आसपास जितने भी पेड़ आ रहे हैं, उनको काटा नहीं जाएगा। उनको दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर काम किया जा रहा है, जिसके संबंध में विशेषज्ञ द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण और जांच भी की गई है, ताकि पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा सके। ज्ञापन देने में दीपक बल्यूटिया, प्रवक्ता उत्तराखण्ड कांग्रेस, राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष नैनीताल, ललित जोशी, पी0सी0सी0 सदस्य, मोहन बोरा, प्रबन्धक महात्मा गांधी स्कूल, मनमोहन जोशी, भुवन चन्द्र तिवारी, सौरभ भट्ट, कमल जोशी, महेशानन्द, हरीश रावत, कुणाल गोस्वामी, मधुकर बनोला, विरेन्द्र सिंह जग्गी, मोहन चन्द्र सनवाल, राहुल आर्य, वसीम अली, हिमांशु पाण्डे, मनोज बल्यूटिया, विनोद तिवारी, भाष्कर बल्यूटिया, पीयूष बल्यूटिया, मनोज दहिया, सैय्यद रेहान आदि उपस्थित थे।