@हल्द्वानी – प्रदीकरण से वार्ता विफल, किसानों ने किया महापंचायत का ऐलान…
★प्राधिकरण के विषय को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा बेनतीजा रही…
★रिपोर्ट– (सुनील भारती )”स्टार खबर “नैनीताल…
हल्द्वानी- रेरा पर रार नगर निगम में आज प्राधिकरण किसानों और प्रॉपर्टी डीलरों के साथ रेरा और प्राधिकरण को लेकर चर्चा बेनतीजा रही। चर्चा के दौरान प्रॉपर्टी डीलरों व किसानों ने अपनी बात को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय व सँयुक्त सचिव ऋचा सिंह के सामने चर्चा बेबाक तरीके से रखी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बातों को लेकर बहस हुई। रेरा एक्ट को लेकर किसान असहज नज़र आए । किसानों मानना इसके हल के लिए शीघ्र ही प्रशासन को सही निर्णय लेना होगी। वरना किसान महापंचायत कर बड़े आंदोलन को मजबूत होगी। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने रेरा एक्ट बिना किसानों की सहमति के बगैर इसे बना दिया है ,बिना किसी परिस्थितियों को जाने जो कि सही नही है ।उन्होंने बताया 2017 में हल्द्वानी के अंदर रेरा लागू किया गया, जिसे धीरे-धीरे इंप्लीमेंट कर दिया गया है। जिन जगहों पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है, उनमें कार्रवाई की जा रही है।