@हल्द्वानी — नक्शे में पार्क पर बेचने की थी पूरी तैयारी … ★हल्द्वानी प्राधिकरण ने पकड़ी कॉलोनियों में गड़बड़ी …. ★रिपोर्ट -(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

71

@हल्द्वानी — नक्शे में पार्क पर बेचने की थी पूरी तैयारी …

★हल्द्वानी प्राधिकरण ने पकड़ी कॉलोनियों में गड़बड़ी ….

★रिपोर्ट -(सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

हल्द्वानी केसर कॉलोनी फेस में चंदन भोजक एवं डेवलेपर प्रदीप कर्नाटक द्वारा कॉलोनी बनाते समय पार्क के लिए एक स्थान को सुनिश्चित कर लिया गया था।जिसे बेचने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इसको देखते कॉलोनी वासियों द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह को एक शिकायती पत्र दिया गया ,जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एवम प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह द्वारा मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट एवम प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार केवल प्राधिकरण को ही प्राप्त है। उन्होंने कहा ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधान के माध्यम नक्शे के संबंध मे कोई भी अभिलेख जारी किया जाता है तो वो वैध नहीं है।