@. कोचिंग… ★. एक्शन, हल्द्वानी के कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन के ताबड़तोड़ छापे ★. कई कोचिंग संस्थानों को कर दिया सील कोचिंग सेंटर के संचालकों में हड़कंप रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

152

@. कोचिंग…

★. एक्शन, हल्द्वानी के कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन के ताबड़तोड़ छापे

★. कई कोचिंग संस्थानों को कर दिया सील कोचिंग सेंटर के संचालकों में हड़कंप

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी – शासन द्वारा प्रत्येक जिले में कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित कोचिंग सेंटर में प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है शुरुआत दुर्गा सिटी सेंटर के बेसमेंट से हुई है। दुर्गा सिटी सेंटर के कोचिंग सेंटर में कई ऐसे कोचिंग सेंटर चल रहे हैं जिनके पास फायर की NOC तक नहीं है ऐसे कोचिंग सेंटर हल्द्वानी सहित अन्य जगहों पर धड़ल्ले से चल रहे हैं । जहां मुख्य नगर आयुक्त, सचिव जिला विकास प्राधिकरण सहित एडिशनल एसपी और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने टीम सहित ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया। वही मुखानी में अधिकाश कोचिंग सेंटर सील किए गए। अभी तक चार सेंटरों में सील किया गया है।सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे राज्य भर के कोचिंग सेंटरो के औचक निरीक्षण और चेकिंग किए जा रहे हैं ऐसे में डीएम नैनीताल के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई है जिसपर कार्यवाई की गई है शहर भर के तमाम ऐसे कोचिंग सेंटर या शिक्षण संस्थान जो बेसमेंट में चल रहे हैं उनमें मानकों को पूरा किया जा रहा है या नहीं इसको देखा जा रहा है ऐसे में आज नवाबी रोड महिला डिग्री कॉलेज के पास एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर कई सारी गड़बड़ियां पाई गई जिसमें कोचिंग सेंटर के संचालक को तत्काल सारी गड़बड़ियों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं उसके बाद ही कोचिंग सेंटर का संचालन करने को कहा गया है. दिल्ली में हुई घटना के बार सिस्टम जाग उठा है । अब देखने वाली बात तो ये होगी कि हल्द्वानी सहित अन्य जगहों पर चल रहे बेसमेंट में कोचिंग सेंटर पर कब तक कार्रवाई होगी ।। ब्यूरो रिपोर्ट “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल