@ हल्द्वानी—एसडीएम परितोष वर्मा ने संभाला कार्यभार… ★आज सुबह उनके द्वारा हल्द्वानी कार्यालय में चार्ज लिया…. ★रिपोर्ट –( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल …….

273

@ हल्द्वानी—एसडीएम परितोष वर्मा ने संभाला कार्यभार…

★आज सुबह उनके द्वारा हल्द्वानी कार्यालय में चार्ज लिया….

 

★रिपोर्ट –( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल …….

हल्द्वानी परितोष वर्मा ने आज
एसडीएम का चार्ज ले लिया है। आज उन्होंने हल्द्वानी कार्यालय में चार्ज लिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया की हल्द्वानी क्षेत्र में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को समय के साथ पूरा करवाने व साथ साथ जनता से संबंधित समस्याओं का अति शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही आपदा सीजन के दौरान संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए रखना, विभाग के अधीनस्थों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।