@. कार्यक्रम… ★. अनुराग अकादमी में रेन डांस एक्टिविटी का हुआ आयोजन ★. ओ सावन राजा कहां से आए तुम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

82

@. कार्यक्रम…

★. अनुराग अकादमी में रेन डांस एक्टिविटी का हुआ आयोजन

★. ओ सावन राजा कहां से आए तुम

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
पीली कोठी रोड स्थित अनुराग अकादमी में रेन डांस एक्टिविटी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रकृति माथुर ने बच्चों को समझाया की वर्षा कैसे होती है, वाष्प से वर्षा तक का सफर कैसे तय होता है इस बात की जानकारी भी बच्चों को दी गई ।बच्चों ने विभिन्न छातों की कलरिंग करके अंब्रेला डेकोरेशन एक्टिविस्ट में भाग लिया। वर्षा में प्रयुक्त होने वाले सामान जैसे छाता, रेनकोट, गबबूट आदि का भी परिचय कराया गया। बारिश में होने वाले छोटे-मोटे जीव जैसे मेंढक, स्नेल आदि के विषय में भी बच्चों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात फन गेम्स में बच्चों ने प्रतिभा किया। अंत में बच्चों को रेन डांस कराया गया जिसका इंतजार बच्चों को कई दिन से था ।शिक्षिकाएं भावना जोशी और मधुबाला ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस एक्टिविटी को सजीव बनाने में अपना योगदान दिया तथा अभिभावकों का आभार जताया कि वह विद्यालय की हर गतिविधि में बढ़ चढ़कर अपने बच्चों को हिस्सा लेने की प्रेरणा देते हैं और उसके लिए हर संभव प्रयत्न भी करते हैं।