हल्द्वानी :
रविवार को जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के वार्ड नंबर 35, 36 और 37 से एक शिष्टमण्डल जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के मालिकाना हक के वर्तमान परिपेक्ष में पूरे प्रकरण की जानकारी के लिए कॉग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया से मिला। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि उनके द्वारा एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई। जिसकी अगली सुनवाई 3 सितंबर को है । बल्यूटिया ने कहा कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए तत्कालीन कॉंग्रेस सरकार में 20 दिसंबर, 2016 को सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाएँ सम्पादित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसपर 13 मई, वर्ष 2020 को तत्कालीन भाजपा सरकार ने रोक लगा दी थी जिससे जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के वासियों को मालिकाना हक मिलने की उमीद टूट गई थी। बल्यूटिया ने बताया सरकार की 13 मई,2020 की अधिसूचना के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय एक जनहित याचिका दायर की। जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के मालिकाना हक का प्रकरण 2021हल्द्वानी :
रविवार को जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के वार्ड नंबर 35, 36 और 37 से एक शिष्टमण्डल जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के मालिकाना हक के वर्तमान परिपेक्ष में पूरे प्रकरण की जानकारी के लिए कॉग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया से मिला। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि उनके द्वारा एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई। जिसकी अगली सुनवाई 3 सितंबर को है । बल्यूटिया ने कहा कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए तत्कालीन कॉंग्रेस सरकार में 20 दिसंबर, 2016 को सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाएँ सम्पादित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी जिसपर 13 मई, वर्ष 2020 को तत्कालीन भाजपा सरकार ने रोक लगा दी थी जिससे जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के वासियों को मालिकाना हक मिलने की उमीद टूट गई थी। बल्यूटिया ने बताया सरकार की 13 मई,2020 की अधिसूचना के खिलाफ उन्होंने उच्च न्यायालय एक जनहित याचिका दायर की। जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के मालिकाना हक का प्रकरण 2021 से उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। विगत 16 जुलाई, 2024 को उच्च न्यायालय द्वारा नगर निगम हल्द्वानी को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा। दो हफ्ते 30 जुलाई को पूरा हो गए बावजूद इसके नगर निगम ने जवाब दाखिल नहीं किया। बल्यूटिया ने अपने अधिवक्ता से लोगों की बात कराकर न्यायालय में चल रही जानकारी से शिष्टमण्डल को अवगत कराया। इस दौरान शिष्टमण्डल में महेशानंद, महेश वैद्य , जगदीश भारती, तेज राम, मोहन लाल,कृष्ण लाल कोहली, मोहन लाल( एडवोकेट), गोपाल राम ग्वासाकोटी, कृष्ण टम्टा, गोपाल कृष्ण टम्टा, फकीर राम कोहली,दीपक चन्याल, किशन राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। से उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। विगत 16 जुलाई, 2024 को उच्च न्यायालय द्वारा नगर निगम हल्द्वानी को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा। दो हफ्ते 30 जुलाई को पूरा हो गए बावजूद इसके नगर निगम ने जवाब दाखिल नहीं किया। बल्यूटिया ने अपने अधिवक्ता से लोगों की बात कराकर न्यायालय में चल रही जानकारी से शिष्टमण्डल को अवगत कराया। इस दौरान शिष्टमण्डल में महेशानंद, महेश वैद्य , जगदीश भारती, तेज राम, मोहन लाल,कृष्ण लाल कोहली, मोहन लाल( एडवोकेट), गोपाल राम ग्वासाकोटी, कृष्ण टम्टा, गोपाल कृष्ण टम्टा, फकीर राम कोहली,दीपक चन्याल, किशन राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट