@. जनहित… ★. श्रम विभाग से श्रमिकों को नहीं मिली बेटी के विवाह योजना की धनराशि ★. उपश्रमायुक्त से मिले सामाजिक कार्यकर्ता व प्रधान दिनेश बोरा व कांग्रेस नेता मनोज शर्मा रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

494

@. जनहित…

★. श्रम विभाग से श्रमिकों को नहीं मिली बेटी के विवाह योजना की धनराशि

★. उपश्रमायुक्त से मिले सामाजिक कार्यकर्ता व प्रधान दिनेश बोरा व कांग्रेस नेता मनोज शर्मा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:
राज्य सरकार की ओर से श्रमिक की बेटी के लिए दी जाने वाली विवाह सहायता योजना का श्रमिकों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते श्रमिकों द्वारा कर्ज लेकर बेटी की शादी करनी पड़ रही है ‌‌।श्रमिकों की बेटी के विवाह के पश्चात कई श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक के पैसे अभी तक नहीं आए हैं इसी संदर्भ में भीमताल विधानसभा से कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने व ग्राम प्रधान सुनकोट ओखलकांडा दिनेश सिंह बोरा ने सोमवार को उपश्रमायुक्त कुमाऊँ कमल किशोर जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन में कांग्रेस नेता ने कहाँ कि श्रम विभाग में पंजीकृत अधिकांश श्रमिको को उनकी पुत्री के विवाह के उपरांत मिलने वाली अनुदान राशि का वर्ष 2023 से लेकर अभी तक नही मिल पाई है । गरीब लाभार्थीयो को अनुदान हेतु आवेदन फार्म जमा किये साल भर से अधिक समय हो गया परन्तु अभी तक अनुदान राशि न मिल पाने से गरीब लाभार्थी परेशान है‌‌ ।लंबे समय से उनके आवेदन विभाग में लंबित पड़े है । मनोज शर्मा ने कहाँ कि गरीबों के कल्याण के लिये मिलने वाले लाभ का तुरंत भुगतान हो जाना चाहिये वर्षों तक लंबित रखने व तकनीकी रूप से चीजों को उलझाये रखने से गरीब पात्र लाभार्थीयो में निराश होती है सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से कई लोग वंचित रह जाते है। ग्राम प्रधान सुनकोट ओखलकांडा दिनेश सिंह बोरा ने कहा की अतिशीघ्र सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण हो सभी गरीब लाभार्थियों यथासमय अनुदान राशि का भुगतान होना चाहिये । वहीं श्रमिक के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सरकार के नए आदेश के कारण सहायता राशि मिलने में देरी हो रही है श्रम विभाग के अनुसार राज्य सरकार के निर्णय अनुसार भौतिक सत्यापन के पश्चात ही पात्रता की स्थिति में विवाह सहायता राशि प्रदान की जा रही है प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है कार्य पूरा होने पर आगामी कार्रवाई की जा रही है वहीं श्रमिकों का कहना है कि समय पर राशि मिलनी चाहिए ताकि उसका उपयोग आवश्यकता अनुसार हो सके । वही श्रमिकों का कहना है कि श्रम विभाग के चक्कर लगाने पर अधिकारियों की ओर से उनको एक ही जवाब मिलता है कार्रवाई चल रही है और श्रमिकों की कन्याओं के विवाह के पश्चात जो पैसा मिलता है उन्हें जल्द से जल्द धनराशि प्रदान की जाएगी ।